टीसीएस को मार्च तिमाही में 12,434 करोड़ रुपये का लाभ, 28 रुपये लाभांश
मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस को मार्च तिमाही में 12,434 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 9.1 फीसदी अधिक है। कंपनी ने प्रति शेयर 28 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि 2023-24 में कुल मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये और कुल राजस्व बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। मार्च तिमाही में राजस्व 3.5 फीसदी तेजी के साथ 61,237 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शेयर मामूली बढ़कर 4,000 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी के कर्मचारियों की संख्या सालाना आधार पर 12.5 फीसदी और मार्च में 2,000 घट गई है। चौथी तिमाही में 13.2 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। इस दौरान भारतीय राजस्व में 38 फीसदी की बढ़त हुई है।