9 महीने में इस शेयर ने निवेशकों के 1000 रुपये को बनाया 3,000 रुपये
मुंबई- पिछने 9 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों की रकम तीन गुना तक कर दी है। यह शेयर ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) का है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से शेयर में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन निवेशकों को इसमें जल्द ही बड़ा उछाल आने की संभावना दिख रही है।
गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। साल 2009 में 6 मार्च को गैब्रिएल इंडिया के शेयर 3.34 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अगर इस दौरान किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करके उसे होल्ड किया होता तो आज वह करोड़पति होता। बीते गुरुवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन गैब्रिएल इंडिया का शेयर 333.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में शेयर में 145.42 फीसदी का उछाल आया है। वहीं पिछले 5 साल में यह शेयर 130.82 फीसदी बढ़ा है।