वोडाफोन आइडिया इक्विटी और डेट से जुटाएगी 45,000 करोड़ रुपये की राशि
मुंबई- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) के बोर्ड ने इक्विटी और डेट के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार (27 फरवरी) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि VI इक्विटी या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के कॉम्बिनेशन से 20,000 करोड़ रुपए जुटाएगी।
इसके अलावा कंपनी बाकी फंड डेट के जरिए जुटाएगी और प्रमोटर भी इस प्रपोज्ड इक्विटी रेजिंग में हिस्सा लेंगे। कंपनी ने कहा कि वह 2 अप्रैल 2024 को अपने शेयरहोल्डर्स की मीटिंग बुलाएगी। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद आने वाली तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की उम्मीद है। इक्विटी और डेट के कॉम्बिनेशन के माध्यम से कंपनी ने लगभग 45,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया है।
पैसा जुटाने से वोडाफोन आइडिया को 4G कवरेज, 5G नेटवर्क रोलआउट और कैपेसिटी एक्सपेंशन के विस्तार के लिए इन्वेस्ट करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि ये निवेश कंपनी को अपनी कॉम्पिटेटिव पोजिशनिंग में सुधार करने और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने में भी सक्षम बनाएगा।
हालांकि, वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने बीते एक महीने में अपने निवेशकों को करीब 10% और पिछले छह महीने में 78.89% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते एक साल में कंपनी ने 136.76% का रिटर्न दिया है। वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप के बीच पार्टनरशिप है।