वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए आरबीआई का अंतर्दृष्टि प्लेटफॉर्म
मुंबई- देश भर में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अंतर्दृष्टि नाम के डैशबोर्ड को लॉन्च किया है। यह डैशबोर्ड आज के दौर के मापदंडों को जांच करके वित्तीय समावेशन की प्रगति का आकलन और निगरानी करने के लिए खास इनपुट्स देगा।डैशबोर्ड की मदद से आरबीआई देश भर में व्यापक स्तर पर वित्तीय समावेशन की सीमा को माप सकेगा, ताकि उन क्षेत्रों की भी मदद की जा सके, जहां ध्यान देने की जरूरत है।
यह डैशबोर्ड आरबीआई को कई कामों में मदद करेगा। इसके अलावा ये अधिक से अधिक वित्तीय समावेशन की सुविधा मुहैया कराएगा। रिजर्व बैंक विभिन्न नीतियों के जरिये वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देता रहा है। इस वित्तीय समावेशन की सीमा को समझने के लिए केंद्रीय बैंक ने 2021 में वित्तीय समावेश सूचकांक को तैयार किया था। ये इंडेक्स वित्तीय समावेशन के तीन अलग अलग आयाम जैसे ‘एक्सेस’, ‘यूसेज’ और ‘क्वालिटी’ पर आधारित था। अब डैशबोर्ड की शुरुआत से आरबीआई को देश की वित्तीय स्थिति को और बेहतर गहराई से समझने में मदद मिलेगी।