हीरानंदानी समूह के मुख्यालयों सहित कई कार्यालयों पर ईडी का पड़ा छापा
मुंबई- एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मुबंई में रियल एस्टेट डेवलपर्स हीरानंदानी ग्रुप के हेडक्वार्टर और कई दफ्तरों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर यह छापेमारी की है।
जांच एजेंसी को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले के संबंध में कुछ नए इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह केस TMC नेता महुआ मोइत्रा से संबंधित नहीं है। इससे पहले 2022 में ED की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में वह छापेमारी की गई थी।
निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने 1978 में हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना की थी, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। ये बिजनेस ग्रुप भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में हीरानंदानी ग्रुप की कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स हैं।