अगस्त की एमपीसी बैठक में दरों में बदलाव नहीं करेगा आरबीआई : खारा
मुंबई- एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि आरबीआई अगस्त में होने वाली द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। उन्होंने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा, बैंक के रूप में हम नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक यथास्थिति को कायम रखेगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 8 से 10 अगस्त, 2023 को होनी है। 8 जून, 2023 की एमपीसी बैठक में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं किया था।
खारा ने कहा, जब एमपीसी की बात आती है तो देखने के लिए कई डेटा बिंदु होते हैं। ऐसे में महंगाई एक बड़ा बिंदु है। हमने पिछले कुछ महीनों में जो देखा है, उससे यह माना जा सकता है कि महंगाई नीचे की ओर जा रही है। एक बैंक के रूप में हम दरों में किसी भी तरह की कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। फिलहाल रेपो दर 6.5 फीसदी पर है।
खारा ने कहा, मजबूत खुदरा मांग कॉरपोरेट क्षेत्र द्वारा क्षमता विस्तार में निवेश की आवश्यकता को बढ़ाती है। खपत बढ़ रही है। कॉरपोरेट क्षेत्र पूंजीगत खर्च की शुरुआत कर सकता है। जहां तक निजी पूंजीगत खर्च का सवाल है, हम सही गति और सही दिशा में इसे देख रहे हैं।