क्रेडो के आईपीओ में निवेशकों को घाटा, लेकिन हैप्पी फोर्जिंग में मिला मुनाफा
मुंबई- मुफ्ती ब्रांड नाम से कपड़े बेचने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर NSE पर सिर्फ 0.83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 280 रुपए तय किया था।
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का शेयर लिस्ट होने के तुरंत बाद 278 रुपये और शुरूआती कारोबार के दौरान 262.05 रुपये तक चला गया था। इश्यू के तहत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 55.51 गुना बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 104.95 गुना बुक हुआ। क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1,96,34,960 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई थी।
हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की और कंपनी के शेयर BSE पर 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 850 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 17.79 प्रतिशत ज्यादा है। लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में कमर्शियल वाहन क्षेत्र के डोमेस्टिक तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं।
वहीं, एनएसई पर हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों 1,000 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 17.64 प्रतिशत का प्रीमियम बनता है। हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च किया गया था।
हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग मिली। कंपनी के आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रोमोटर्स तथा शेयरहोल्डर्स द्वारा 71,59,920 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
गोल्ड ज्वैलरी तैयार करने वाली RBZ Jewellers का 100 करोड़ रुपये के आईपीओ भी लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर ने NSE-BSE पर सपाट शुरुआत की। गोल्ड ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसका इश्यू प्राइस है।
आरबीजेड ज्वैलर्स का आईपीओ कुल मिलाकर 16.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल हिस्से को 24.45 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 9.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित श्रेणी को 13.43 गुना अभिदान मिला।
गुजरात स्थित कंपनी आरबीजेड ज्वैलर्स ने अप्रैल 2008 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह ज्वैलरी की एंटीक डिजाइन के सोने के आभूषणों बनाने में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी का व्यापक ग्राहक आधार भारत के 20 राज्यों और 72 शहरों में फैला हुआ है।