टाटा समूह की कंपनी जल्द ला सकती है आईपीओ, 19 साल बाद पहला इश्यू 

मुंबई- टाटा ग्रुप देश के सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में से एक है। इससे जुड़ी हर खबर पर निवेशकों की करीबी नजर रहती है। इस बार उनके लिए टाटा ग्रुप बंपर कमाई का मौका दे रहा है। टाटा ग्रुप 19 साल बाद आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है।  

टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अगले महीने मार्केट में दस्तक दे सकता है। दिसंबर में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने टाटा टेक में आईपीओ के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसके मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा और इसमें एक भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसमें प्रमोटर टाटा मोटर्स के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री करेंगे। 

माना जा रहा है कि इस इश्यू का साइज 9,57,08,984 शेयरों का हो सकता है। यानी आईपीओ के जरिए इतने इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी जो कंपनी की कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.60 फीसदी है। दो रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर की इश्यू प्राइस 500 रुपये हो सकती है।  

पुणे की इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 74.42 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह 8.96 फीसदी हिस्सेदारी अल्फा टीसी और 4.48 फीसदी हिस्सेदारी टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की है। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस इश्यू के जरिए 81,133,706 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। अल्फा टीसी होल्डिंग्स 9,716,853 इक्विटी शेयरों और टाटा कैपिटल 4,858,425 शेयरों की बिक्री करेगी। 

यह टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल में यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा। टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल पहले आया था। टाटा ग्रुप साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ लाया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *