एडीबी ने बढ़ाया भारत की विकास दर अनुमान, 6.7 फीसदी रहने की उम्मीद
मुंबई- एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर अनुमान को बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। पहले यह 6.3 फीसदी था। दूसरी तिमाही में 7.6 फीसदी की वृद्धि दर को देखते हुए बैंक ने यह अनुमान बढ़ाया है।
एडीबी ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट में कहा कि आर्थिक आंकड़े भी औद्योगिक क्षेत्र की मजबूती के संकेत दे रहे हैं। इनमें विनिर्माण, खनन, निर्माण और यूटिलिटीज जैसे क्षेत्र हैं जो दो अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2024 में कृषि क्षेत्र की विकास दर अनुमान से कम रह सकती है। लेकिन उद्योग की गतिविधियां अनुमान से काफी ज्यादा तेज रह सकती हैं।
एडीबी के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से पूंजी निवेश में तेजी है जिससे निजी क्षेत्र के कम निवेश का असर नहीं होगा। पिछले हफ्ते आरबीआई ने अपने विकास दर अनुमान को बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया था जो पहले 6.5 फीसदी था।