जहाज का टिकट लेना चाहते हैं तो मिल रही है छूट, 15 फीसदी तक डिस्काउंट
मुंबई- कई ई-कामर्स पोर्टल स्वतंत्रता दिवस पर सेल की घोषणा करती हैं और ग्राहकों को आकर्षक छूट देती है। इसी कड़ी में वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का भी नाम जुड़ गया है। यह कंपनी पेटीएम की मालिक है। इसने इस महीने 10 तारीख तक पेटीएम फ्रीडम ट्रेवल कार्निवल की घोषणा की है।
इससे यूजर्स को पेटीएम ऐप के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस के टिकट्स की बुकिंग कराने पर आकर्षक छूट मिलेगी। पेटीएम के फ्रीडम ट्रेवल कार्नीवल के दौरान आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बैंक ऑफर्स के जरिये घरेलू टिकटों की बुकिंग पर 15 फीसदी की तत्काल छूट और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकटों की बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट मिल रहा है।
इसके अलावा, पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग करने पर घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर 12 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। पेटीएम से मिली जानकारी के अनुसार देश की सभी प्रमुख एयरलाइंस जैसे- इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट, एयर एशिया, अकासा एयर और एयर इंडिया से टिकटों की बुकिंग कराने पर यूजर्स अब और भी बचत कर सकते हैं।
कंपनी छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के सैनिकों के लिए भी विशेष किराया ऑफर कर रही है। यूजर्स और ज्यादा बचत के लिए अपनी फ्लाइट्स की टिकट को जीरो कन्वीनिएंस फीस के साथ बुक करा सकते हैं। इस दौरान बस के टिकटों की बुकिंग के लिए, पेटीएम “क्रेजीसेल” कोड के साथ 25 फीसदी की तत्काल छूट दे रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को खास ऑपरेटर्स से टिकटों की बुकिंग कराने पर 20 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
पेटीएम के बेस्ट प्राइस गारंटीड के तहत, कंपनी 2500 से ज्यादा बस ऑपरेटरों के टिकटों की बुकिंग के लिए कम से कम कीमतों की गारंटी देती है। पेटीएम ने ट्रेन के टिकट की बुकिंग के लिए यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर जीरो शुल्क की पेशकश की है।