अदाणी से ज्यादा कर्ज है वेदांता पर, जानिए कितने लाख करोड़ है कुल कर्जा
मुंबई- अडानी संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि एक और कंपनी के कर्ज पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी के शेयरों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया था। ग्रुप के कई शेयर अभी भी रिकवरी के लिए जूझ रहे हैं।
इस बीच अब वेंदाता को लेकर चिंता जताई जाने लगी हैं। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारी कर्ज चुकाना है। कंपनी को ब्याज सहित तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को यह जानकारी दी है। रेटिंग एजेंसी ने अनुमान जताया कि कंपनी के पास दिसंबर, 2023 तक पर्याप्त नकदी होगी।
एसएंडपी ने बयान में कहा कि वेदांता अपनी एक परिचालन कंपनी के जरिये एक अरब डॉलर का कर्ज जुटाने के बेहद करीब है। बयान के मुताबिक, ‘भारत स्थित प्राकृतिक संसाधान कंपनी को तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। इसमें ब्याज और कंपनियों के बीच कर्ज शामिल है। उस पर मार्च, 2024 तक कम से कम एक अरब डॉलर के अन्य उत्तरदायित्व भी होंगे। जिसके लिए फाइनेंसिंग की जरूरत है।’
वेदांता रिसोर्सेज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी है। वेदांता लिमिटेड ने पिछले महीने 2022-23 के लिए पांचवां अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। वेदांता लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह 2.80 फीसदी या 7.70 रुपये बढ़कर 282.40 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक का उच्च स्तर 440 रुपये और निचला स्तर 206 रुपये है। बाजार बंद होते समय बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,04,973 करोड़ रुपये था।