इस दिवाली पर इन शेयरों को खरीदने में मिल सकता है अच्छा खासा मुनाफा
मुंबई-24 अक्टूबर 2022 बीते वर्ष की दीपावली से लेकर इस वर्ष दिवाली के बीच की एक साल की अवधि में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए संवत 2079 बेहद शानदार रहा है। संवत 2079 में निफ्टी 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा तो सेंसेक्स 68,000 के आंकड़े के करीब जा पहुंचा। इस एक वर्ष में निफ्टी ने 10 फीसदी का रिटर्न दिया तो सेंसेक्स में भी करीब 13.50 फीसदी का उछाल आया है। मिड कैप और स्मॉल कैप में 30 फीसदी और 36 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने शेयर बाजार के आउटलुक और इस दीपावली पिक्स को लेकर रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक संवत 2080 भी शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहने की उम्मीद है। इस संवत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस संवत में बाजार और निवेशकों की नजर आरबीआई पर रहेगी कि वे ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है।
इजरायल हमास युद्ध से वैश्विक तनाव को लेकर बाजार में बेचैनी है। वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत दुनिया का उभरता सितारा बना हुआ है। निफ्टी कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 और 2024-25 के दौरान 18 फीसदी रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखा सकती हैं। हर वर्ष के समान इस दीपावली भी मोतीलाल ओसवाल ने अपने 10 टॉप स्टॉक पिक्स जारी किए हैं, जिसमें देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई के साथ ही टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा,, सिप्ला, इंडियन होटल्स, डालमिया भारत जैसे स्टॉक्स में निवेशकों को निवेश की सलाह दी गई है।
मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एसबीआई का स्टॉक 574 रुपये पर ट्रेड कर रहा और ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक संवत 2080 में स्टॉक 700 रुपये तक जा सकता है, यानी एसबीआई का शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
टाइटन के लिए 2079 संवत शानदार रहा है और संवत 2080 भी शानदार रहने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को टाइटन के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो फिलहाल 3270 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाइटन का स्टॉक 3900 रुपये तक जा सकता है। स्टॉक इस आने वाले दिनों में 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को ऑटोमोबाइल सेक्टर से महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो फिलहाल 1492 रुपये पर कारोबार कर रहा है और स्टॉक 19 फीसदी के उछाल के साथ 1770 रुपये तक जा सकता है। फॉर्मा सेक्टर से सिप्ला के शेयर निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है जो 1203 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सिप्ला का स्टॉक 1450 रुपये तक जा सकता है, यानी निवेशकों को स्टॉक 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
ताज ग्रुप ऑफ होटल चेन चलाने वाली टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स के स्टॉक पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक निवेशकों को 22 फीसदी के रिटर्न और 480 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए मौजूदा 395 रुपये के भाव पर इंडियन होटल्स का स्टॉक खऱीदना चाहिए।
मोतीलाल ओसवाल ने संवत 2080 के लिए सीमेंट कंपनी डालमिया भारत और रेमंड के स्टॉक को भी चुना है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक 2800 रुपये के टारगेट प्राइस और 33 फीसदी के रिटर्न के लिए निवेशकों को डालमिया भारत का स्टॉक मौजूदा लेवल 2105 रुपये पर खऱीदना चाहिए। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक रेमंड का स्टॉक 38 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। फिलहाल शेयर 1890 रुपये पर है और इसके 2600 रुपये तक जाने की क्षमता है।
मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को केनेस टेक, स्पांदना स्पूर्ती और रेस्टोरेंट ब्रांडस एशियाके शेयर को भी इस संवत में खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि केनेस टेक का स्टॉक 3100 रुपये तक जा सकता है जो अभी 2455 रुपये पर कारोबार कर रहा है, यानी स्टॉक 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। स्पंदना स्पूर्ती 22 फीसदी के उछाल के साथ 1100 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 902 रुपये पर कारोबार कर रहा है. रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 16 फीसदी के उछाल के साथ 135 रुपये तक जा सकता है जो अभी 116 रुपये पर कारोबार कर रहा है।