300 रुपये का यह शेयर गिरकर अब पहुंच गया है 15 रुपये के नीचे, ये है कंपनी 

मुंबई- एक समय 300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा यह शेयर टूटकर 15 रुपये के भी नीचे आ गया। अब इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी है। भारी खरीदारी के बीच यह शेयर अब तूफानी तेजी से भाग रहा है। शेयर में 135 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। यह शेयर रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी सुजलॉन का है।  

यह शेयर बीते 23 जून को 3 फीसदी चढ़कर 13.90 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले 52 हफ्तों की बात करें तो इस शेयर की कीमत 5.9 रुपये से बढ़कर 13.9 रुपये हो गई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। सुजलॉन के शेयर साल 2008 की जनवरी में 375 रुपये पर थे। इसके बाद यह शेयर लगातार नीचे गिरते चले गए।  

पिछले 14 साल में यह शेयर 96 फीसदी तक टूट चुके हैं। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 5 रुपये है। वहीं बीते 13 जून 2023 को यह शेयर उछाल के साथ 15.76 रुपये पर था। यह इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 17,194.90 करोड़ रुपये है। 

सुजलॉन एनर्जी का शेयर 2 से 8 महीनों की अवधि में 18 से 30 रुपये या उससे ऊपर भी जा सकता है। निवेशक इस शेयर के लिए 7.30 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं। यह शेयर तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिखाई दे रहे हैं। वहीं शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी भी देखने को मिल रही है। कंपनी के फंडामेंटल्स पहले से काफी सही हुए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक। कंपनी को बीते महीने से ही लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *