28 रुपये से कम भाव वाले शेयरों ने 6 माह में दिया 3 गुना से ज्यादा रिटर्न
मुंबई- जो निवेशक सस्ते भाव वाले शेयरों में निवेश करते हैं, उनको बेहतर मुनाफा मिलता है। हालांकि यह एक जोखिम वाला भी निवेश है क्योंकि ऐसी कंपनियों का कोई मजबूत रिकार्ड नहीं होता है। आंकड़े बताते हैं कि ऐसे दस शेयरों ने इस साल निवेशकों को तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी एक हजार रुपये का निवेश केवल छह महीने में तीन हजार रुपये से ज्यादा हो गया है।
सॉफ्ट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट का शेयर इस साल अब 307% पर्सेंट बढ़ चुका है। यह इस समय 5.90 रुपये पर है। यह कंपनी टेक्निकल कारोबार सेवाओं में है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 26 करोड़ रुपये है। इसी तरह से शीतल डायमंड के शेयर का भाव इस साल जनवरी से अब तक 270% फीसदी बढ़कर 18 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी हीरे के कारोबार में है जो निर्यात और निर्माण से ज़ुड़ी है।
इसी तरह सोमा टेक्सटाइल्स के शेयर ने निवेशकों को 215% रिटर्न छह माह में दिया है। यह टेक्सटाइल क्षेत्र की फैब्रिक निर्माता है और इसका शेयर इस समय 28.87 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अल्तमिस इलेक्ट्रिक के शेयर ने भी निवेशकों को इस साल में 159% का रिटर्न दिया है। इसके शेयर का भाव अभी 16.65 रुपये है। कंपनी इंडोर और आउटडोर एलईडी ल्यूमिनरिज का निर्माण करती है।
फ्यूचरिस्टिक सिक्योरिटीज का शेयर भी इसी तरह का फायदा दिया है। इसका शेयर इस साल अब तक 130% बढ़ चुका है। इस समय यह 18.43 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यह वित्तीय और उससे संबंधित सेवाओं में काम करती है। यूवाई फिनकॉर्प के शेयर ने जनवरी से अब तक 120% का फायदा निवेशकों को दिया है। यह कंपनी फंड आधारित और फीस आधारित सेवाओं को देती है जो वित्तीय सोल्यूशन में होता है। इसका भाव अभी 26.52 रुपये है।
जेएमडी वेंचर्स के शेयर ने 111% का फायदा दिया है। यह शेयर अभी 24.36 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कंपनी कमर्शियल सेवा के साथ ऑडियो एवं वीडियो प्रोडक्शन की सेवा देती है। इसमें स्टूडियो डिजाइनिंग, ई-कॉमर्स और म्यूजिक अकादमी आदि हैं। विंट्रान इनफॉरमेटिक्स के शेयर में निवेश इस साल दोगुना हो गया है। यानी पांच सौ का निवेश अब एक हजार रुपये हो गया है। इसके शेयर का भाव अभी 5.53 रुपये है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी और सर्विलांस के क्षेत्र में काम करती है। हिंदुस्तान बायो साइंस का शेयर 103% फीसदी बढ़कर 7.69 रुपये हो गया है। कंपनी फार्मा और बायो टेक में काम करती है।