HDFC बैंक के पूर्व एमडी आदित्य पुरी कार्लाइल ग्रुप में बने एडवाइजर
मुंबई- निजी क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के पूर्व MD एवं CEO आदित्य पुरी ने कार्लाइल ग्रुप में नई पारी शुरू की है। उन्हें इस ग्रुप में एशिया बिजनेस के लिए सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया है। पुरी कार्लाइल टीम को एशिया में निवेश के अवसरों के बारे में सलाह देंगे। जानकारी के मुताबिक आदित्य पुरी कार्लाइल के लिए उभरते हुए बाजारों में नए अवसरों के बारे में गाइडेंस देंगे। साथ ही वे निवेश प्रोफेशनल्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट को भी लेकर टीम को हाई क्वालिटी बिजनेस के बारे में बताएंगे।
बता दें कि आदित्य पुरी को 1994 में HDFC बैंक की स्थापना के समय ही सीईओ बना दिया गया था। 26 सालों के अपने लंबे कार्यकाल के दौरान पुरी ने HDFC बैंक को देश का सबसे बड़ा बैंक बनाया। मार्केट कैप के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी भी बनी। निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में भी इसने जबरदस्त सफलता हासिल की।
उनके रिटायर होने के पहले बैंक की कुल असेट 210 अरब डॉलर की रही है। जबकि मार्केट कैप 90 अरब डॉलर यानी करीबन 7 लाख करोड़ रुपए रही है। उससे पहले पुरी ने 20 सालों तक सिटीबैंक में काम किया। वे सिटीग्रुप के लिए भारत, सउदी अरबिया, हॉन्ग कॉन्ग, कोरिया, ताइवान और मेनलैंड चाइना के लिए काम करते थे। सिटीबैंक में मलेशिया में सीईओ के रूप में 1994 में उनकी अंतिम नियुक्ति थी।
कार्लाइल मूलरूप से मैनेजमेंट टीम के साथ पार्टनरशिप और अन्य शेयरधारकों के साथ लंबी अवधि की ग्रोथ के लिए काम करती है। कार्लाइल कंपनियों में निवेश के लिए जानी जाती है। पुरी ने नई पारी के बारे में कहा कि मै कार्लाइल से जुड़कर काफी खुश हूं और जिस तरह से इसका फोकस है, मैं उस तरह से इसकी टीम को सपोर्ट करूंगा और निवेश की गतिविधियों पर फोकस करूंगा।
कार्लाइल ने जापान को छोड़कर पूरे एशिया में 30 सितंबर 2020 तक करीबन 4.9 अरब डॉलर का निवेश फाइनेंशियल सर्विसेस में किया है। इसमें भारत की SBI कार्ड, SBI लाइफ, HDFC लिमिटेड, PNB हाउसिंग फाइनेंस, रेपको होम फाइनेंस, एडलवाइस, IIFL, KB फाइनेंशियल, चीन की चाइना पैसिफिक इंश्योरेंस, एंट ग्रुप आदि हैं।