यह कंपनी अपने शेयरधारकों को देगी 350 फीसदी का अंतरिम लाभांश
मुंबई- स्पेशलिटी फार्मास्युटिकल कंपनी अजंता फार्मा अपने शेयरधारकों को मुनाफा बांटने वाली है। अजंता फार्मा के निदेशक मंडल ने 350 फीसदी के अंतरिम लाभांश की मंजूरी दे दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अजंता फार्मा के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 23 के लिए ₹7 प्रति इक्विटी शेयर (350%) के एक अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी, जिसका फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है।
वहीं, पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड तारीख 14 नवंबर तय की गई है। वहीं, लाभांश का भुगतान 24 नवंबर को या उसके बाद किया जाएगा। Ajanta Pharma का एक्स-रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर है। बता दें कि 12 और 13 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार में कारोबार नहीं होगा।
कंपनी का शेयर का भाव 1348 रुपये के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले 0.12% की तेजी है। कंपनी का मार्केट कैप 17,273 करोड़ रुपये के करीब है। मौजूदा कीमत पर अजंता फार्मा की डिविडेंड यील्ड करीब 0.7 फीसदी है। सितंबर तिमाही में 157 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 20 फीसदी कम है।