कोटक और पीएनबी ने एफडी पर बढ़ाया दर, बैंक ऑफ इंडिया का कर्ज सस्ता
मुंबई- कोटक महिंद्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। जबकि बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो और होम लोन को सस्ता कर दिया है। साथ ही इसने प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया है। इसका यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।
पीएनबी ने 0.50 फीसदी बढ़ाया ब्याज- पीएनबी की नई दर 19 अक्तूबर से लागू हो गई है। 6 माह के जमा पर अब 4.50 के बजाय 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल से 404 दिन पर 0.20 फीसदी ज्यादा दर मिलेगी जो 5.70 फीसदी होगी। 666 दिन के जमा पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को इससे ज्यादा ब्याज मिलेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ से कम जमा पर चुनिंदा अवधि के लिए ब्याज बढ़ा दिया है। नई दर 19 अक्तूबर से लागू हो गई है। 121-179 दिन के जमा पर 3.75 फीसदी के बजाय अब 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। 23 महीने की अवधि पर 6.20 फीसदी ब्याज देगा।
बैंक ऑफ इंडिया ने कार और होम लोन अब 8.30 फीसदी पर मिलेगा। बैंक ने कहा कि सभी ईवी पर यह 100 फीसदी कर्ज देगा। होम लोन पर प्रति लाख 755 रुपये की किस्त होगी। होम लोन आवेदक को एक ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलेगी।