ड्रीमफोक्स के आईपीओ ने पहले दिन निवेशकों को दिया 56% का फायदा
मुंबई- एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO कल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है। इस कंपनी का स्टॉक 56% से ज्यादा के प्रिमियम के साथ NSE पर 508 रुपए पर लिस्ट हुआ।
ड्रीमफोक्स के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का इश्यू प्राइस 326 रुपए प्रति शेयर है। इस हिसाब से देखा जाए तो लिस्टिंग पर निवेशकों को 182 रुपए या 56% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। ड्रीमफोल्क्स का (IPO) 3 दिन के लिए यानी 24 से 26 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका IPO आखिरी दिन तक 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, IPO को 94,83,302 शेयरों के मुकाबले 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। पब्लिक इश्यू कंपनी की पोस्ट ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 33% है। कंपनी ने 24 अगस्त 2022 को खुले अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपए जुटाए थे और इसकी कीमत 308-326 प्रति शेयर थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 13.4 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी समय में इसे 1.4 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी अपने टेक्नोलॉजी ड्रिवन प्लेटफॉर्म के जरिए पैसेंजर्स के लिए बेस्ट एयरपोर्ट के अनुभव की सुविधा प्रदान करती है।