रुपया और लुढ़का, 44 पैसा टूटकर 79.38 के नए निचले स्तर पर
मुंबई- डॉलर की तुलना में रुपया का लगातार लुढ़कना जारी है। मंगलवार को यह 41 पैसा टूटकर 79.36 पर पहुंच गया, जो निचले स्तर का इसका नया रिकॉर्ड है। अंतरबैंक विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला था और यह दिन में 79.38 तक चला गया था। सोमवार को यह 78.95 पर बंद हुआ था।
शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने बताया कि डॉलर की मजबूती और घरेलू आंकड़ों की कमजोरी का रुपया पर असर देखा गया। भारत ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा था कि उसका मर्चेंडाइज निर्यात जून में 16.78 फीसदी बढ़ा था जबकि व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। सोना और कच्चे तेल के बढ़ते आयात से ऐसा हुआ।
चौधरी ने कहा कि रुपया आगे भी कमजोर रह सकता है। जबकि अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों के बढ़ाने की वजह से डॉलर मजबूत होता जाएगा। हालांकि सोने पर बढ़ाया गया आयात शुल्क रुपये को थोड़ी मदद कर सकता है। फिर भी रुपया 75.80 से 80 के बीच में कारोबार करता रहेगा।