हिंदुस्तान लीवर दे सकती है 19 रुपये हर शेयर पर लाभांश
मुंबई- एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के निवेशकों को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। पिछले साल नवंबर में 15 रुपये मिल चुके हैं और 19 रुपये के डिविडेंड की बोर्ड ने सिफारिश की है। यह जानकारी एचयूएल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
एचयूएल को मार्च 2022 में खत्म तिमाही में फायदा 5.34 फीसदी बढ़कर 2307 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2190 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा था। कंपनी का रेवेन्यू 10.21 फीसदी उछला है।
कंपनी के बोर्ड ने 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है। कंपनी नवंबर 2021 में 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है। इस प्रकार वित्त वर्ष 2021 -22 में निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
फाइलिंग के मुताबिक मार्च 2022 तिमाही में बिक्री से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12220 करोड़ रुपये से 10.21 फीसदी बढ़कर 13468 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में एचयूएल 50 हजार करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनी बन गई और यह देश की पहली एफएमसीजी कंपनी है।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो एचयूएल का फायदा 11.16 फीसदी बढ़कर 8892 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 7999 करोड़ रुपये था। वहीं ऑपरेशंस से रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 46269 करोड़ रुपये से 11.24 फीसदी बढ़कर 51,472 करोड़ रुपये हो गया।