मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा लॉन्च की, 7.99 लाख रुपये है कीमत 

मुंबई- मारुति सुजुकी ने न्यू ब्रेजा 2022 लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इसे 11 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके ऑटोमैटिक टॉप वैरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपए है। न्यू ब्रेजा 2022 की प्री-बुकिंग 11,000 रुपए में ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर पहले से हो रही है। नई ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी और कनेक्टेड फीचर के साथ मिलेगी। 

मारुति ब्रेजा में कई हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन मिलेंगे। कुछ अन्य हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा समेत बहुत कुछ मिलेगा। 

इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL मिलेंगे। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप होंगे। कंपनी इस SUV को कई कलर स्कीम में भी पेश की है। 

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि XL6 और अर्टिगा में भी है। यह मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *