टाटा समूह के इस शेयर में मिल सकता है बेहतर मुनाफा
मुंबई- टाटा कंज्यूमर्स एक ऐसा शेयर है जो बेहतर रिटर्न आने वाले समय में दे सकता हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की एनुअल रिपोर्ट में 6 अलग-अलग रणनीति पर बात की थी।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, ‘टाटा कंज्यूमर अपने कोर बिजनेस को गति देने के लिए नए मौके, सप्लाई चेन का डिजिटलाइजेशन, प्रोडक्ट का एक्सपेंशन और नए इनोवशन पर कंपनी का फोकस है।’ कंपनी हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट पर भी फोकस कर रही है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट टाटा सम्पन्न का निर्माण कर रहे हैं। यह उनकी पेंट्री श्रेणी में आता है। इसकी ग्रोथ डबल डिजिट तक जा सकती है।’ कंपनी के प्रदर्शन और ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 900 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि मौजूदा लेवल से 25% अधिक है। वहीं, फर्म ने खरीदने की रेटिंग भी दी है।
टाटा कंज्यूमर के शेयर की कीमत 28 दिसंबर 2021 को 726 रुपये थी। तब से अबतक इसके शेयर की कीमत बढ़कर 730 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। वहीं, बीते एक महीने के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के शेयर कीमत में 20.15% की गिरावट देखने को मिली है।