कोल इंडिया पहली बार कोयला आयात करेगी, 3100 करोड़ की निविदा
मुंबई- देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कोल इंडिया ने इंपोर्टेड कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की है। यह पहली बार होगा, जब यह आयात करेगी। इसकी अनुमानित कीमत 3,100 करोड़ रुपये है।
जुलाई से सितंबर, 2022 के दौरान 24 लाख टन कोयले की आपूर्ति के लिए बोली मंगाई गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 29 जून है। घरेलू बाजार में कोयले की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने कोल इंडिया को आयात करने का निर्देश दिया था।
आयातित कोयले की आपूर्ति राज्य सरकारों के 7 पावर जनरेटिंग कंपनियों और 19 स्वतंत्र पावर उत्पादकों को की जाएगी। देश में लगातार बढ़ती बिजली की मांग के बीच 173 थर्मल पावर प्लांटों में से 95 में कोयले का भंडार संकट के स्तर पर है।