ONGC का OFS आज से खुलेगा, कल तक लगा सकते हैं पैसा
मुंबई- देश के टॉप ऑयल और गैस प्रड्यूसर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में सरकार अपनी 1.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 3,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। OFS 30 और 31 मार्च को खुलेगा।
भारत सरकार की ओएनजीसी लिमिटेड में 60.41% हिस्सेदारी है। 94,352,094 शेयर या 0.75% इक्विटी हिस्सेदारी का बेस ऑफर है। गैर खुदरा निवेशक 30 मार्च को पैसा लगा पाएंगे जबकि 31 मार्च को खुदरा निवेशक पैसा लगा सकते हैं। इसका मूल्य 159 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह कीमत मंगलवार को ONGC के 171.05 रुपए की तुलना में 7% डिस्काउंट पर है।
निवेशक 159 रुपए के फ्लोर प्राइस पर या उससे ज्यादा भाव पर बोली लगा सकते हैं; या वे ‘कट ऑफ’ प्राइस पर भी बोली लगाने का विकल्प चुन सकते हैं। ओएफएस में, कम से कम 25% शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए रिजर्व हैं जबकि 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हैं। खुदरा निवेशक 2 लाख से ज्यादा शेयरों के लिए बोली नहीं लगा सकते। ONGC के कर्मचारी 5 लाख रुपए तक के इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जनवरी 2022 तक, केंद्र सरकार ने विनिवेश और लाभांश के जरिए लगभग 45,485.87 करोड़ रुपए जुटाए हैं। वित्तीय वर्ष 2022 के लिए सरकार का सुधारित विनिवेश लक्ष्य 78,000 करोड़ रुपए है जो पहले 1.75 लाख करोड़ रुपए था।