एसबीआई म्यूचुअल फंड का बच्चों के लिए एनएफओ
मुंबई– देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड ने बच्चों के लिए एसबीआई चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड को लांच किया है। यह इनवेस्टमेंट प्लान है। यह एक ओपन एंडेड फंड है जो बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए निवेश की योजना के रूप में पेश किया गया है। इसे एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनेफिट फंड नाम दिया गया है। यह सेविंग प्लान है जो डेट केंद्रित है।
एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट प्लान मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित संसाधनों में निवेश करेगी। इसमें इक्विटी ईटीएफ भी होगा। इसमें कुल 65 प्रतिशत से 100 प्रतिशत का निवेश होगा। डेट में डेट ईटीएफ के साथ 35 प्रतिशत तक अधिकतम निवेश हो सकता है। रिट और इनविट में 10 प्रतिशत तथा गोल्ड ईटीएफ में 20 प्रतिशत निवेश हो सकता है। यह नई प्लान उन बच्चों के लिए है जो एक साल से 14 साल के हैं। इसमें लंबी अवधि में पूंजी में अच्छी बढ़त होने की उम्मीद है। कंपनी के एमडी विनय तोनसे ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए फंड जुटाना आज प्रमुख प्रायोरिटी है। किसी भी पैरेंट के लिए यह प्रमुख समस्या होती है। इसे देखते हुए और शिक्षा की बढ रही लागत को देखते हुए यह फंड लांच किया गया है।
उनके मुताबिक इक्विटी असेट क्लास लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देता है। यह पैरेंट्स को उनके बच्चों के सही फाइनेंशियल सपोर्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कंपनी के मुख्य बिजनसे अधिकारी डीपी सिंह ने कहा कि बच्चों की महत्वाकांक्षा आज एक अलग तरीके से देखी जा रही है। मीडिया और टेक्नोलॉजी के उभार से यह एक अलग शेप में आ गई है। पैरेंट्स को मजबूत वित्तीय प्लान बनाना होगा ताकि बच्चों की महत्वाकांक्षा पूरी हो सके। इस तरह के फँड इसी महत्वाकांक्षा को पूरी करते है।यह एनएफओ 8 सितंबर को खुला है और 22 सितंबर को बंद होगा।