सोने की कीमतें फिर तेजी में, 50 हजार के करीब पहुंची  

मुंबई- सर्राफा बाजार में सोना 50 हजार और चांदी 64 हजार के पार पहुंचने को तैयार हैं। देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली।  

बुलियन मार्केट में सोने का भाव 49,700 रुपए के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 1,716 रुपए की तेजी देखने को मिली। सोना कल 819 रुपए चढ़कर 49,739 रुपए पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 63,869 रुपए किलो पर खुली। 

24 कैरेट सोने का भाव 49,739 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,920 रुपये पर बंद हुआ था। कल दाम में 819 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,540 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,561 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,304 रुपये पर पहुंच गया। सोमवार को 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,097 रुपये रहा। 

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,869 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 62,157 रुपये रहा। चांदी में 1,712 रुपये की तेजी आई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *