जानिए इन स्टॉक के बारे में, मिल सकता है अच्छा मुनाफा
मुंबई- आरबीआई ने आज मॉनिटरी पॉलिसी को पेश कर दिया है। इसके बाद केआर चौकसी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को इन स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है।
इस ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक को खरीदने की सलाह दी है। इसका मानना है कि यह शेयर 1387 रुपए तक जा सकता है। वर्तमान में यह शेयर 937 रुपये पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 48 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक में भी 48 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 2,690 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 1,818 रुपये पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 48 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 12 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसे खरीदने की सलाह दी गई है। इसका लक्ष्य 3897 रुपए रखा गया है। वर्तमान में यह शेयर 3,476 रुपये पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
सीमेंट कंपनी एसीसी को भी खरीदने की सलाह दी गई है। इसका लक्ष्य 2540 रुपए रखा गया है। वर्तमान में यह शेयर 2,304 रुपये पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 10 फीसदी का फायदा मिल सकता है।
सनफार्मा का शेयर 1,074 रुपये तक जा सकता है। वर्तमान में यह शेयर 893 रुपये पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 20 फीसदी का लाभ मिल सकता है। लक्ष्मी आर्गेनिक के शेयर में 36 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। यह शेयर 453 रुपए पर है जो 620 रुपए तक जा सकता है।