eKYC अपडेट करने के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, जानिए कैसे   

मुंबई- फाइनेंशियल सेवाएं जैसे-जैसे डिजिटल हो रही है, वैसे-वैसे फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है, जो eKYC अपडेट कराने की आड़ में चल रहा है। इसमें लोगों को फोन करके eKYC अपडेट कराने के नाम पर आधार, बैंक अकाउंट सहित अहम जानकारियां मांगी जा रही हैं।  

फोन करने वाला व्यक्ति खुद को सर्विस प्रोवाइडर का प्रतिनिधि बताता है। हाल में व्हाट्सअप मैसेज के जरिए कुछ लोगों के फ्रॉड का शिकार बनाया गया है। इसमें कस्टमर को व्हाट्सअप मैसेज भेजकर eKYC अपलोड करने के लिए कहा जाता है। आपको एक नंबर पर फोन करने के लिए कहा जाता है। डराया जाता है कि डिटेल नहीं देने पर मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा।  

आप जब नंबर पर फोन करते हैं तो आपको टीम व्यूअर अप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इस एप को डाउनलोड करते ही आपके फोन का एक्सेस फ्रॉड करने वालों को मिल जाता है। 

इसलिए अगर आपको कोई कॉल कर या व्हाट्सअप मैसेज भेज आपकी केवाईसी अपडेट कराने के लिए कहता है तो सावधान हो जाएं। इस मामले में पूरी पड़ताल करने के बाद ही कॉल का जवाब दे। यही वजह है कि मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इस तरह के फ्रॉड से बचने के टिप्स बता रही हैं। 

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजा है। इसमें कहा गया है, “हमारे लिए आपकी सिक्योरिटी सबसे अहम है। हाल में साइबर फ्रॉड के कुछ मामले हमारी जानकारी में आए हैं। ऐसे मामलों में फ्रॉड करने वाले खुद को जियो का प्रतिनिधि बता रहे हैं। वे eKyC अपडेट करने के लिए आधार, बैंक डिटेल, ओटीपी शेयर करने के लिए आप पर दबाव बना रहे हैं।” 

पिछले साल वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को ऐसा ही एक ईमेल भेजा था। इसमें कहा गया था कि कंपनी के कई ग्राहकों को अनोन नंबर से फोन कर तुरंत अपनी केवाईसी अपडेट कराने को कहा गया है। दिल्ली क्राइम सेल की वेबसाइट पर पेटीएम केवाईसी फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया है। ऐसे फ्रॉड में लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *