फ्लिपकार्ट का सेल 17 जनवरी से, देखिए क्या मिलेगा सस्ते में
मुंबई-अमेजन के बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लिपकार्ट ने भी अपनी ने बिग सेविंग डेज सेल 2022 का ऐलान कर दिया है। इस सेल के दौरान मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, आइटम और कपड़ों पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर मिलने वाले हैं।
भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट सेल ऑफर करते है। इस बार भी वेबसाइट सेल ऑफर कर रही हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 17 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी को खत्म होगी। ये सेल 16 जनवरी को फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो जाएगी।
गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पहले अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर आप कुछ खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अमेजन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी डिस्काउंट मिलने वाला है।
अमेजन स्मार्ट फोन में कई अच्छे ऑफर्स मिलने वाले हैं। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा।SBI के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 10 फीसदी का अतिरिक्त फायदा उठा सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान, खरीदारों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
अभी तक दोनों ही ई कॉमर्स कंपनियों ने स्मार्टफोन पर स्पेशल ऑफर की घोषणा नहीं की है, लेकिन Poco, एपल, रियलमी और सेमसंग के स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स, लैपटॉप के अलावा अन्य दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी 80 प्रतिशत छूट पर मिलेंगे।