सेनको गोल्ड का आईपीओ चार जुलाई से खुलेगा, 301 से 317 रुपये है मूल्य 

मुंबई- कोलकाता की सेनको गोल्ड का इनिशियल पब्लिक ऑफर चार जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के आईपीओ को छह जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी एंकर इंवेस्टर्स को तीन जुलाई को शेयर अलॉट करेगी। इस इश्यू के तहत 270 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, मौजूदा शेयरहोल्डर 135 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पेशकश करेंगे। 

ज्वेलरी चेन सेनको गोल्ड के प्रमोटर्स ने इस आईपीओ के लिए 301-317 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से देखा जाए तो कंपनी 405 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 47 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकते हैं।  

इस आईपीओ के तहत 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड संस्थागत खरीदार के लिए रिजर्व हैं। वहीं, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल और 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं। कंपनी नए शेयर जारी करने से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *