अंबानी की रिलायंस को एक हफ्ते में हुआ 71 हजार करोड़ का भारी घाटा
मुंबई- सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 2.16 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण 71,003.2 करोड़ रुपये घटकर 15.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,290.87 अंक या 2.12 फीसदी नीचे आया है। इनके अलावा HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, HDFC और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया है।
सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को ही हुआ है। वहीं, SBI की बाजार हैसियत 46,318.73 करोड़ रुपये घटकर 4,82,107.53 करोड़ रुपये रह गई है। ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,836 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,70,509 करोड़ रुपये पर आ गया है। HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,900 करोड़ रुपये घटकर 9,01,287 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 23,747 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,31,583 करोड़ रुपये रह गया है।
HDFC के बाजार मूल्यांकन में 10,257.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह 4,85,809 करोड़ रुपये पर आ गया है। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 3,029.82 करोड़ रुपये घटकर 6,38,891.87 करोड़ रुपये रह गई है। इस रुख के उलट TCS का बाजार मूल्यांकन 17,837.88 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,882.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार हैसियत 14,931.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,689.74 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, ITC का मूल्यांकन 13,591.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,29,031.46 करोड़ रुपये रहा है। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, SBI, भारती एयरटेल और ITC का स्थान रहा है।