शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 839 अंक गिरकर बंद हुआ
मुंबई– बीएसई 839 अंक गिरकर 38,628 अंक पर और निफ्टी 260 अंक फिसल कर 11,387 अंक पर बंद हुआ। लगातार बढ़ रहे शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पर किया, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना का मूवमेंट बढ़ने से बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से 1381 अंकों तक फिसलकर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।
आज सुबह सेंसेक्स हालांकि 480 अंक बढ़कर खुला लेकिन पहले ही मिनट में 40 हजार के अंक को पार कर गया। इसमें 500 अंकों की बढ़त देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 105 अंक ऊपर 11,753 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन लद्दाख से आ रही खबरों के कारण बाजार में भारी बिकवाली के चलते 11,400 से भी नीचे बंद हुआ। सुबह मार्केट कैपिटलाइजेशन 159.50 लाख करोड़ का था, लेकिन दोपहर में बाजार में जोरदार बिकवाली के कारण करीब 5.72 लाख करोड़ घटकर 153.55 लाख करोड़ हो गया।
दोपहर के समय ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आइडिया और इंफ्राटेल के साथ इँफोसिस जैसे शेयरों ने बढ़त जारी रखी थी। इन शेयरों में 2 से लेकर 5 प्रतिशत तक की बढ़त है। एसबीआई 3.36 प्रतिशत गिरकर 217 रुपए पर, इंडसइंड बैंक 3.59 प्रतिशत गिरकर 633 रुपए पर कारोबार कर रहा था। कोटक बैंक में 2.63, सन फार्मा में 3.74 और बजाज फिनसर्व तथा आईसीआईसीआई बैंक में 2-2 प्रतिशत की गिरावट है।
हालांकि आज सुबह यह 11,790 के ऊपर चला गया था, लेकिन गिरावट की वजह से इसमें भी सर्वोच्च स्तर से 250 अंकों के करीब गिरावट आई है। निफ्टी बैंक, ऑटो और निफ्टी मिडकैप में अच्छी खासी गिरावट दिख रही है। निफ्टी पर विप्रो और अदानी पोर्टस जैसे शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।