पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड का शेयर खुला, 379 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
मुंबई- कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी फर्म PKH वेंचर्स लिमिटेड का IPO 30 जून को खुल गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 379 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
इस IPO के लिए कंपनी 1.82 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। जबकि 77.3 लाख इक्विटी शेयरों को कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 30 जून से 4 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं। 12 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
PKH वेंचर्स के IPO में रिटेल निवेशक को कम से कम 100 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 140-148 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 148 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,800 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 192,400 रुपए खर्च करने होंगे।
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। PKH वेंचर्स कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज के बिजनेस में है। वहीं, सिविल कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े काम इसकी सब्सिडियरी और कंस्ट्रक्शन कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन संभालती है।