डुंजो में रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपए में खरीदी हिस्सेदारी
मुंबई- ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्टअप डुंजो के फंडिंग राउंड में रिलायंस रिटेल ने 25.8% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए रिलायंस ने 1,488 करोड़ रुपए खर्च किया है। रिलायंस रिटेल को इस पार्टनरशिप से प्रोडक्ट डिलीवरी तेजी से करने में मदद मिलेगी। फंडिंग राउंड में डुंजो को कुल 1,786 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट मिला है।
रिलायंस रिटेल ने इस बारे में बयान जारी किया। उसने कहा कि डुंजो की वैल्यू इस फंडिंग के बाद लगभग 5900 करोड़ रुपए हो गई है। मार्च 2021 में कंपनी का वैल्यूएशन 2200 करोड़ रुपए था। 2016 में कबीर बिस्वास ने इसकी स्थापना की थी। बीते सालों में कंपनी 1 हजार करोड़ रुपए ही जुटा पाई थी।
फंड से डुंजो छोटे गोदामों का एक नेटवर्क तैयार करेगी जिससे सामान की तेजी से डिलीवरी हो सके। साथ ही कंपनी बी2बी बिजनेस के विस्तार पर भी फोकस करेगी। कंपनी की सेवाएं अभी 7 मैट्रो शहरों में हैं जिसे जल्द ही 15 शहरों में विस्तार किया जाएगा।
3.7 लाख करोड़ रुपए वाले ‘क्विक कॉमर्स कैटेगरी’ मार्केट में डुंजो मार्केट लीडर है। कंपनी का फोकस 15-20 मिनट में फल और सब्जियों समेत अन्य चीजों की होम डिलीवरी पर है। फंडिंग के अलावा डुंजो और रिलायंस रिटेल आपस में कुछ बिजनेस पार्टनरशिप भी करेंगे। डुंजो रिलायंस रिटेल के स्टोर्स के लिए हाइपरलोकल लॉजिस्टिक्स प्रदान करेगी साथ ही जियो मार्ट के मर्चेंट नेटवर्क के लिए लास्ट माइल डिलीवरी की सुविधा भी देगी।