10.36% ज्यादा पर लिस्ट होने के बाद टूटा आनंद राठी का शेयर, CE इंफो को 154 गुना रिस्पांस

मुंबई- आज शेयर बाजार में आनंद राठी वेल्थ का शेयर लिस्ट हो गया। इसने निवेशकों को 10.36% का फायदा दिया है। इसका शेयर 602 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि बाद में इसमें 6 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने 530 से 550 रुपए के भाव पर इश्यू लाया था। इसे 9.78 गुना का रिस्पांस मिला था।

सीई इंफोसिस्टम का इश्यू सोमवार को बंद हुआ। इसे कुल 154.71 गुना का रिस्पांस मिला। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 15 गुना ज्यादा पैसा लगाया। कंपनी 1,033 रुपए के भाव पर बाजार से 1,039 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी।

डाटा पार्टनर्स का IPO आज खुला है और 16 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बनाना और विकसित करना है। इसका रेवेन्यू मार्च 2021 तक 226 करोड़ रुपए और फायदा 55 करोड़ रुपए था। एक साल पहले 160 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और लाभ 21 करोड़ रुपए था।

मेडप्लस हेल्थ सर्विस का IPO बुधवार को बंद होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। मेडप्लस 2006 में बनी थी। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *