इस कंपनी के शेयर ने दो साल में दिया 2,000 फीसदी से ज्यादा मुनाफा
मुंबई- शेयर बाजार में पिछले दो साल के दौरान काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला। पहले कोरोना और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहा। लेकिन इस दौरान कुछ स्टॉक ऐसे थे जिन्होंने निवेशकों को निराश नहीं किया।
राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड ने पिछले दो साल में निवेशकों को 2000% से अधिक का रिटर्न दिया है। NSE में 22 मई 2020 को इसकी कीमत महज 37.28 रुपये थी। तब से अबतक इस स्टाक की कीमत बढ़कर 880 रुपये हो गई है। यानी इस दौरान इस शेयर की कीमतों 2260.52% की उछाल देखने को मिली है।
साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयर की भाव 413 रुपये से 880 रुपये तक की छलांग लगाई। यानी निवेशकों को इस दौरान 112.93% का रिटर्न मिला। बीता एक महीना भी निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस दौरान प्रति शेयर 285.35 रुपये की उछाल देखने को मिली है।
जिस किसी निवेशक ने एक महीने पहले भरोसा जताया होगा तो उसका एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.48 लाख रुपये हो गया होगा। ठीक इसी तरह जिसने 6 महीने पहले दांव लगाया होगा उसके लाख पर आज 1.76 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा। वहीं, जिस निवेशक ने 22 मई 2020 को इस पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न अब बढ़कर 23 लाख रुपये हो गया होगा। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 896 रुपये और न्यूनतम स्तर 350.42 रुपये रहा है।