6 महीने में 20 रुपए का शेयर 600 रुपए पर पहुंच गया
मुंबई-पिछले 6 महीने की बात करें तो कुछ ऐसे स्टॉक रहे है जो 2021 की मल्टीबैगर लिस्ट में शामिल हो गए है। इसमें रघुवीर सिंथेटिक्स का शेयर सबसे आगे है। शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 494 रुपए से बढ़कर 600 रुपये के आसपास आ गया है। 1 हफ्ते में यह शेयर लगभग 21.5 फीसदी भागा है।
पिछले हफ्ते के पांचों कारोबारी दिनों में इस स्टॉक में अपरसर्किट लगता नजर आया है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 216 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के लेवल पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 175 फीसदी की तेजी आई है। इसी तरह पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 20 रुपये से बढ़कर 600 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस शेयर में 2900 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
इस शेयर के 6 महीने की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.21 लाख रुपये मिलते। वहीं अगर किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 2.75 लाख रुपये मिल रहे होते। इसी तरह यदि किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह 1 लाख रुपये 30 लाख रुपये में बदल गए होते।

