रामदेव की पतंजलि को झटका, शेयर गुरुवार को 5 फीसदी तक टूटे 

मुंबई- योगगुरु रामदेव की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी पतंजलि फुड्स के शेयर में गुरुवार को बिकवाली का माहौल रहा। कारोबार के दौरान इसका शेयर भाव 1286 रुपये पर आ गया, जो 5 फीसदी तक गिरावट दिखाता है। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 1292.65 रुपये पर रहा, जो 4.15% की गिरावट है। मार्केट कैप की बात करें तो 46,793.26 करोड़ रुपये है। 

बता दें कि इसी साल रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फुड्स किया गया है। पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रुचि सोया को एक समाधान प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी। 

वजह क्या है: दरअसल, ‘भ्रामक विज्ञापनों’ का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। इनका नाम- बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाइरोग्रिट, लिपिडोम और आईग्रिट गोल्ड है। 

पतंजलि समूह की ये योजना: रामदेव के Patanjali समूह की चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाए जाएंगे। बीते दिनों कंपनी ने बताया है कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल कंपनी के आईपीओ आएंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *