डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसा बढ़ा, सोना और चांदी हुई सस्ती
मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 22 पैसा मजबूत होकर 79.02 पर पहुंच गया। कच्चे तेलों की कीमतों में कमी और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के कारण रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। यह 79.16 पर खुला था और 79 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था। नीचे में 79.22 तक गया था।
शुक्रवार को रुपया 79.24 पर बंद हुआ था। ब्रेंड क्रूड 1.21 फीसदी गिरकर 102.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। दो दिनों तक लगातार बढ़त के बाद सोना सोमवार को 195 रुपये घटकर 51,947 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
शुक्रवार को यह 52,142 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि चांदी का भाव 223 रुपये घटकर 58,731 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 58,594 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,764 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।