लेटेंट व्यू का IPO 326 गुना भरा, पारस डिफेंस का 304 गुना का तोड़ा रिकॉर्ड
मुंबई- लेटेंट व्यू के इश्यू को 326 गुना रिस्पांस मिला है। इससे पहले पारस डिफेंस इसी साल सितंबर में 304 गुना भरा था। IPO के सब्सक्रिप्शन का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। लेटेंट व्यू का IPO शुक्रवार (12 नवंबर) को बंद हुआ है। यह 10 नवंबर को खुला था।
इसमें क्वालीफाइड इंटस्टीट्यूशनल बॉयर्स का हिस्सा 145 गुना भरा। नॉन इंस्टीट्यूशनल का हिस्सा 850 गुना भरा। जबकि रिटेल का हिस्सा 119 गुना भरा है। रिटेल के सब्सक्रिप्शन में भी इसने इतिहास रच दिया है। इससे पहले पारस डिफेंस में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 112 गुना भरा था।
कंपनी 2006 में बनी थी और एनालिटिक्स सेवाओं जैसे डाटा और एनालिटिक्स कंसल्टिंग, बिजनेस एनालिटिक्स आदि का काम करती है। भारत में यह अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनी है। इसके पास ब्लूचिप ग्राहक हैं।लेटेंट व्यू 190 से 197 रुपए के भाव पर IPO लाया था। कम से कम 76 शेयर्स के लिए अप्लाई करना था। कंपनी बाजार से 600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी।
कंपनी की मौजूदगी अमेरिका, यूरोप, एशिया और अन्य देशों में है। कंपनी फॉर्च्यून 500 में से 30 कंपनियों के साथ काम करती है। इसके शेयर की लिस्टिंग 23 नवंबर को होगी। यह पहली बार है जब दो कंपनियों के इश्यू को 300 गुना से ज्यादा रिस्पांस मिला है। पारस डिफेंस ने सबसे पहले 300 गुना का आंकड़ा पार किया था। इससे पहले 5 कंपनियों को 200 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें सालासर टेक को 2017 में 273 गुना जबकि एस्ट्रॉन पेपर को 2017 में ही 241 गुना का रिस्पांस मिला था।
2018 में अपोलो माइक्रो को 248 गुना का रिस्पांस मिला था। 2021 में एमटीएआर को 200 गुना, मिसेज बैक्टर्स को 198 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। भारतीय बाजार में IPO के सारे रिकॉर्ड इस साल टूट चुके हैं। इस साल में अब तक 51 कंपनियों ने बाजार से IPO के जरिए 1.19 लाख करोड़ रुपए जुटाया है। इसमें पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपए और जोमैटो ने 9,375 करोड़ रुपए जुटाया था। इस हफ्ते में तीन कंपनियों ने 21 हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपए, सफायर फूड्स 2,073 करोड़ और लेटेंट व्यू 600 करोड़ रुपए जुटाई है।
IPO के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाली कंपनी भी पारस डिफेंस ही है। पारस डिफेंस को पहले दिन 16.57 गुना का रिस्पांस मिला था। इससे पहले 2008 में रिलायंस पावर के इश्यू को 10.68 गुना का रिस्पांस मिला था। 170 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी पारस डिफेंस का इश्यू पहले ही घंटे में 7 गुना भर गया था।