यूनिहेल्थ का आईपीओ पहले ही घंटे में पूरा भरा, शाम तक 3 गुना से ज्यादा
मुंबई- हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी का आईपीओ कल पहले ही घंटे में पूरी तरह से भर गया। शाम तक यह 3 गुना से ज्यादा भर गया था। आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख अगले हफ्ते 12 सितंबर है।
इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट के रुझान की बात करें, तो इस एसएमई कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये यानी 22.73 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इस आईपीओ के तहत 126-132 रुपये के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री होगी।
शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल होगा और एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 21 सितंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42.84 लाख नए शेयरों की बिक्री होगी। यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी मुंबई में स्थित है और इसका कारोबार भारत के अलावा अफ्रीका के भी कई देशों में फैला हुआ है। यह मेडिटल सेंटर, हॉस्पिटल, कंसल्टेंसी सर्विसेज, दवाईयों और मेडिकल वैल्यू ट्रैवल जैसे बिजनेस सेगमेंट में है।
कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो कंपनी से मिली जानकारी किे मुताबिक इसके क्लाइंट्स भारत के अलावा युगांडा, नाइजीरिया, तंजानिया, केन्या, जिम्बाब्वे, अंगोला, इथियोपिया, मोजांबिक और कांगो से हैं। बीते साल कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़कर 7.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 21 फीसदी उछलकर 46.03 करोड़ रुपये पर पहुंचा।