नेटवेब आईपीओ को 90 गुना सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा
मुंबई- हाई-एंड कम्प्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है और इसे 90.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका कुल आकार 88,40,700 शेयरों का है और बीएसई के डेटा के मुताबिक आखिरी दिन इसे 800,437,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
क्यूआईबी हिस्सा को सबसे ज्यादा 220.69 गुना बोलियां मिलीं। एनआईआई पोर्शन में यह 83.11 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटे में 53.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटगरी में इसे 19.48 गुना बोलियां मिलीं। कर्मचारियों के लिए कंपनी 25 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये था और लॉट साइज 30 इक्विटी शेयरों का था। इसमें 50 परसेंट क्यूआईबी के लिए, 15 परसेंट हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए और 35 परसेंट रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है। इसका अलॉटमेंट 24 जुलाई को होने की संभावना है। बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को हो सकती है।
मार्केट के जानकारों के मुताबिक ग्रो मार्केट में कंपनी का शेयर 347 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है जो इसके इश्यू प्राइस से 70 परसेंट अधिक है। यानी ग्रे मार्केट इसके 847 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। जानकारों के मुताबिक इश्यू खुलने से पहले इसका जीएमपी 380 रुपये था। इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटाए।