2.43 रुपए का शेयर का भाव हुआ 2,712 रुपए, जानिए कौन सा है स्टॉक
मुंबई- किसी क्वालिटी स्टॉक को खरीद कर उसमे संयम के साथ लंबे समय तक बने रहने पर ही पैसा बनता है। लंबी अवधि का निवेश आपके जोखिम को तो कम करता ही है साथ ही इसके आपका गेन भी बढ़ता है। आयशर मोटर्स खरीदो, रखो और भूल जाओ की रणनीति का सबसे बेहतर उदाहरण है।
पिछले 20 सालों में आयरशर मोटर्स का शेयर 2.43 रुपए से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है। 20 सालों में इस शेयर में करीब 1116 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में यह शेयर करीब 11 फीसदी की बढ़त के साथ 2447 रुपए से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है। पिछले डेढ़ साल में इसने करीब 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अप्रैल 2020 से अब तक यह शेयर 1268 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है। पिछले 10 साल में यह स्टॉक 174 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 15.60 गुने का छलांग लगाया है।
अब अगर इस स्टॉक के सफरनामें पर नजर डालें तो 6 महीने पहले लगाए गए इसमें 10,000 रुपये आज 11100 रुपये हो गए होते। वहीं अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो आज यह 12,400 रुपये होते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने अगर अप्रैल 2020 की शुरुआत में 10,000 रुपये लगाए होते तो ये 10,000 रुपये आज 21,500 रुपये हो गए होते। किसी ने आज से 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होते तो आज वो 10,000 रुपये 1.56 लाख रुपये हो गए थे। वहीं अगर किसी ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होते तो यह रकम आज 1.16 करोड़ रुपए हो जाती।