इस सरकारी कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न 

मुंबई- डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को बंपर रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 272 परसेंट की तेजी आई है। यह बीएसई 500 इंडेक्स में टॉप गेनर्स में शामिल है। शुक्रवार को यह शेयर 2.71 परसेंट की तेजी के साथ 1033.90 रुपये पर बंद हुआ।  

बीएसई पर इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 229.65 रुपये है। 20 जून, 2022 को इस स्तर पर पहुंचा था। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स एक सरकारी कंपनी है और देश के सबसे बड़े शिपबिल्डिंग यार्ड्स में से एक है। यह नौसेने के लिए वॉरशिप बनाती है। 

साथ ही कंपनी ओवरसीज क्लाइंट्स के लिए कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, सप्लाई वेसल्स, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसल्स, वॉटर टैंकर्स बनाती है। आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे इनिशिएटिव्स के कारण हाल के दिनों में डिफेंस सेक्टर से शेयरों में काफी तेजी आई है। इन कंपनियों को घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट्स से कई नए ऑर्डर मिले हैं। यही वजह है कि आने वाले दिनों में मझगांव डॉक लिमिटेड समेत डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी आने की पूरी उम्मीद है।  

मझगांव डॉक के लिए वित्त वर्ष 2023 के लिए काफी अच्छा रहा। इसके रेवेन्यू में 37 परसेंट और प्रॉफिट में 83 फीसदी की ग्रोथ रही। कंपनी के पास पाइपलाइन में कई स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी के पास करीब 38,755 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। इनमें शिपबिल्डिंग, सबमरीन और हेवी इंजीनियरिंग डिवीजन के ऑर्डर शामिल हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध फायदा 105 फीसदी चढ़कर 326.19 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 159.01 करोड़ रुपये था।  

इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 48.85 परसेंट की तेजी के साथ 2,078.59 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,396.43 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और बढ़ते बिजनस को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में यह 1,100 रुपये तक जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *