भारती एयरटेल का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, HPCL को 1,923 करोड़ का फायदा
मुंबई- दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को सितंबर तिमाही में 1,134 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में यह तीन गुना ज्यादा है। उधर सरकारी पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को सितंबर तिमाही में 1,923 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
एयरटेल का रेवेन्यू 5.4% बढ़कर 28,326 करोड़ रुपए सितंबर तिमाही में रहा। कंपनी का रेवेन्यू और फायदा दोनों विश्लेषकों की उम्मीद के मुताबिक रहा।
इसकी प्रति ग्राहक कमाई 153 रुपए रही जो कि जून तिमाही में 146 रुपए थी। रिलायंस जियो की प्रति ग्राहक कमाई 144 रुपए सितंबर तिमाही में रही। कंपनी के MD गोपाल विठ्ठल ने कहा कि हमारी रणनीति क्वालिटी कस्टमर पर फोकस की रहती है। इस वजह से प्रति ग्राहक कमाई में बढ़त दिखी है। हमारे वायरलेस बिजनेस में भी अच्छी तेजी दिखी है।
एयरटेल होम बिजनेस के ग्राहकों की संख्या 4.67 लाख सितंबर तिमाही में रही। इसका पेमेंट्स बैंक भी सितंबर तिमाही में फायदा में आ गया है। पहली बार इसे फायदा हुआ है। भारती एयरटेल ने सितंबर तिमाही में 4G के 81 लाख नए ग्राहक जोड़े। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बताया कि कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7% बढ़ा है। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,795 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 82 हजार 63 करोड़ रुपए रही। पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2021 के बीच इसकी आय 72,442 करोड़ रुपए थी।
उधर दूसरी ओर, सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया को दूसरी तिमाही में 1,051 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। बैंक ने बताया कि एक साल पहले की तिमाही में हुए 525.80 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार दोगुना ज्यादा फायदा हुआ है। इसकी कुल शुद्ध ब्याज आय 14.3% घट कर 3,523 करोड़ रुपए रही। बैंक ने कुल 4.18 लाख करोड़ रुपए का उधारी सितंबर तिमाही में दिया। एक साल पहले इसने 4.07 लाख करोड़ रुपए की उधारी दी थी।
बैंक का डिपॉजिट तिमाही में 6.12 लाख करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले 6.07 लाख करोड़ रुपए था। बैंक का शुद्ध NPA यानी बुरे फंसे कर्ज की बात करें तो यह 2.79% रहा।