तीन तिमाहियों के बाद गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने किया 298 करोड़ निवेश
मुंबई- गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान निकासी हुई थी। हालांकि, यदि एक साल पहले की समान अवधि से तुलना की जाए, तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश 80 फीसदी घट गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, तिमाही में गोल्ड ईटीएफ की परिसंपत्ति और निवेशक फोलियो में वृद्धि हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। जून, 2022 को समाप्त तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 1,438 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ के फोलियो की संख्या 1.5 लाख बढ़कर 47.52 लाख हो गई। एक साल पहले 46.06 लाख थी। जून, 2023 में गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 10 फीसदी बढ़कर 22,340 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,249 करोड़ रुपये थीं।