आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एमएफ ने लॉन्च किया आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ एफओएफ
मुंबई- आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ एफओएफ (फण्ड ऑफ़ फंड्स) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ में निवेश करने वाला ओपन एंडेड एफओएफ स्कीम है। इस प्रस्ताव का लक्ष्य खर्चों के पहले रिटर्न प्रदान करना है, जो अन्तर्निहित इंडेक्स, यानी निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 टीआरआई के कुल रिटर्न के लगभग बराबर होता है और ट्रैकिंग एरर के अधीन है।
न्यू फण्ड ऑफर (एनएफओ) 01 सितम्बर, 2021 को खुल रहा है और 15 सितम्बर, 2021 को बंद हो जाएगा। इस एफओएफ का बेंचमार्क निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 टीआरआई है। इस प्रोडक्ट के लॉन्च पर आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एएमसी के हेड – प्रोडक्ट डेवलपमेंट ऐंड स्ट्रेटेजी, चिंतन हरिया ने कहा कि, “मल्टी-स्टाइल फैक्टर आधारित फंड्स को स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी फंड्स भी कहा जाता है। ये फंड्स अपने बेहतर विविधीकरण, कम की हुई वोलैटिलिटी, अल्फा जनरेटिंगमौके, आदि जैसे मिले-जुले फायदों के लिए पूरे विश्व में निवेशकों के बीच ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ एफओएफ का निवेश आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ में किया जाता है और इस तरह निवेशकों को अल्फा पैदा करने वाले (अल्फा जनरेटिंग) अवसरों के साथ कम की गई (रिड्युस्ड) वोलैटिलिटी के कॉम्बिनेशन का एक्सपोज़र प्रदान करता है. यह मल्टी-स्टाइल फैक्टर एक्सपोज़र का उद्देश्य अपने निवेशकों को स्थिरता के साथ वृद्धि प्रदान करना है. मल्टी-स्टाइल फैक्टर स्ट्रैटेजी के रास्ते लम्बे समय में धन संचय की चाहत रखने वाले निवेशक आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ एफओएफ में निवेश कर सकते हैं।
निवेशक इस एफओएफ के माध्यम से अल्फा और लो वोलैटिलिटी के टॉप कॉम्बिनेशन पर आधारित विविध सेक्टर्स से स्टॉक्स के पोर्टफोलियो तक पहुँच सकते हैं. इसका अभिप्राय सिंगल फैक्टर इंडेक्स संरचना रणनीति के चक्रीय सिद्धांत का सामना करना है। एफओएफ़ में निवेश करते समय जिन निवेशकों के पास डीमैट खाता नहीं है वे भी एकमुश्त या एसआईपी के माध्यम से ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं।