पीएनबी का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस और सर्विस चार्ज माफ

मुंबई- देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्यौहारी सीजन में ऑफर की शुरुआत कर दी है। बैंक ने सभी तरह के रिटेल प्रोडक्ट पर तमाम चार्जेस को माफ कर दिया है।  

बैंक ने कहा है कि उसने होम लोन, व्हीकल लोन, माई प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दिया है। इसी तरह इन सभी प्रोडक्ट पर सर्विस चार्ज और डॉक्युमेंटेशन चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि इसी के साथ पर्सनल लोन 8.95% पर मिलेगा।  

बैंक ने होम लोन पर टॉप अप को भी आकर्षक बना दिया है। इस पर कम ब्याज लगेगा। यह सभी ऑफर दिसंबर 2021 तक रहेगा। ग्राहक तब तक इसका फायदा ले सकते हैं। बैंक ने कहा है कि त्यौहारी सीजन में ग्राहक काफी अच्छा खर्च करते हैं। इससे उम्मीद है कि इन ऑफर्स से बैंक के क्रेडिट पोर्टफोलियो में तेजी आएगी।  

पंजाब नेशनल बैंक ने इसे फेस्टिवल बोनांजा ऑफर का नाम दिया है। ग्राहकों को इस ऑफर के तहत सस्ते में कर्ज और अन्य प्रोडक्ट मिलेंगे। बैंक ने कहा है कि उसका होम लोन 6.80% से शुरू हो रहा है। जबकि कार लोन पर 7.15% का ब्याज लगेगा। इसके लिए ग्राहक या तो बैंक की ऑन लाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं या फिर बैंक की शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।  

हालांकि दूसरी ओर, कोरोना की वजह से स्मार्ट फोन, टेलिविजन, कारों और लैपटॉप की कीमतें कम होने लगी हैं। कंज्यूमर सामान बनाने वाली कंपनियों का मानना है कि इस दिवाली में ग्राहकों के उपयोग वाले प्रोडक्ट काफी सस्ते हो जाएंगे। कंपनियों ने अभी से कीमतें घटानी शुरू कर दी है। कंपनियों ने बढ़ती मांग के मद्देनजर अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *