HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मल्टी कैप एनएफओ
मुंबई- देश की लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी और 4.48 लाख करोड़ रुपए के असेट अंडर मैनेजमेंट वाली HDFC म्यूचुअल फंड ने मल्टी कैप एनएफओ लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 23 नवंबर से खुलेगा और 7 दिसंबर को बंद होगा।
कंपनी ने एक प्रेस बयान में बताया कि यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए सही है, जो अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करना चाहते हैं। अनुशासित तरीके से लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप सेगमेंट में इन निवेशकों को निवेश करने का मौका मिलेगा। यह स्कीम कम से कम 25-25 पर्सेंट का निवेश लार्ज, मिड और स्माल कैप कंपनियों में करेगी। जबकि बाकी 25 पर्सेंट मार्केट के आधार पर निवेश किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, अलग मार्केट कैप सेगमेंट अलग-अल समय में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। 16 वित्तीय वर्ष की बात करें यानी 2006 से 2021 के बीच, तो लार्ज कैप 6 साल तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि 3 साल तक मिड कैप ने और सात साल तक स्माल कैप ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसी तरह सभी मार्केट कैप सेगमेंट में यह विविधीकरण के लिए एक मजबूत केस है। हालांकि लार्ज, मिड और स्माल कैप में अलोकेशन ज्यादातर निवेशकों के लिए आसान नहीं होता है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का मल्टी कैप उन निवेशकों को वन स्टाप सोल्यूशन दे सकता है, जो अपने पोर्टफोलियो को सभी मार्केट कैप सेगमेंट में लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप में निवेश कर स्थिरता चाहते हैं। जहां तक बात निवेश की रणनीति की है, एचडीएफसी मल्टी कैप फंड शेयर्स के चयन में टॉप डाउम और बॉटम अप नजरिए का पालन करता है।
वर्तमान निवेश की रणनीति के मुताबिक, यह स्कीम कुल असेट्स का 65 से 75 पर्सेंट हिस्सा लार्ज और मिड कैप में निवेश करेगी। 25 से 40 पर्सेंट स्माल कैप में निवेश करेगी। यह स्कीम बिना किसी झुकाव के सभी ग्रोथ, वैल्यू और टर्नअराउंड वाली कंपनियों में निवेश का अवसर तलाशेगी और उसमें निवेश करेगी।
इस स्कीम के फंड का प्रबंधन गोपाल अग्रवाल करेंगे। उनको 19 सालों का लंबा अनुभव है। इस बारे में अग्रवाल ने कहा कि हमने यह देखा है कि अलग-अलग मार्केट कैप सेगमेंट अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह निवेशकों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन वाली स्कीम है।