रिजर्व बैंक लाएगा डिजिटल करेंसी, दिसंबर से हो सकता है ट्रायल

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी डिजिटल करेंसी का ट्रायल प्रोग्राम दिसंबर तक लॉन्च कर सकता है। यह बात RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही है। रिजर्व बैंक फिलहाल अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को चरणबद्ध तरीके से लाने पर काम कर रहा है। 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) एक तरह की वर्चुअल करेंसी होती है। इसको सेंट्रल बैंक (भारतीय रिजर्व बैंक जैसे) जारी करते हैं। यह करेंसी मूल रूप से कागज के करेंसी नोट का डिजिटल वर्जन होती है। दुनिया के कई देशों में CBDC को डेवलप किया जा रहा है जबकि कुछ देशों में उसका ट्रायल हो रहा है। 

RBI के गवर्नर ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘CBDC को लेकर RBI बहुत सावधानी बरत रहा है। ऐसा इसलिए कि यह RBI के लिए ही नहीं, समूची दुनिया के लिए नया प्रॉडक्ट है। मुमकिन है कि हम दिसंबर के अंत तक इसका पहला ट्रायल शुरू करने की स्थिति में आ जाएं।’ 

दास ने कहा कि RBI डिजिटल करेंसी के अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। वह इसकी सिक्योरिटी और देश के वित्तीय क्षेत्र पर पड़ने वाले असर की पड़ताल कर रहा है। यह भी समझने की कोशिश कर रहा है कि इसका मोनेटरी पॉलिसी और सिस्टम में मौजूद करेंसी पर क्या असर हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *